नीमच में आज दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गये, इन्हें मिलाकर अब यहां कोरोना संंक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 60 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-21 10:39 GMT
नीमच । मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गये, इन्हें मिलाकर अब यहां कोरोना संंक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह 14 कोरोना की जांच रिपोर्ट मिला है। इनमें 12 रिपोर्ट नेगेटिव और दो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव पाई गई दोनों रिपोर्ट उमेदपुरा के व्यक्तियों की है। इस महामारी से तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि 23 व्यक्ति रिकवर हो गए हैं।
कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने बताया कि कल देर रात 50 लोगों का जांच रिपोर्ट मिला और इसमें से छह लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इन मरीजों में से पांच मरीज नीमच कंटेंटमेंट क्षेत्र से है जबकि एक जावद से है।