बाइक व लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, 16 बाइक, 2 लैपटॉप बरामद;
ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप एवं बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को धर दबोचा।
इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो लैपटॉप,16 बाइक व तमंचा बरामद किया है। यह गैंग पिछले पांच सालों से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व आसपास के जनपदों में सक्रिय था।
पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि बीटा-दो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र मंगलवार रात सेक्टर सिग्मा-3 के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।
पुलिस के रोकने पर दोनों भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान मिथुन उर्फ मृत्युंजय के रूप में हुई है।
पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को धर दबोचा। अभियुक्तों की पहचान मिथुन उर्फ मृत्युंजय निवासी लिमडी जनपद गया बिहार व विशाल उर्फ मोनू निवासी लक्की सराय बिहार के रूप में हुई है।
एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ियों से लैपटॉप, बैग एवं बाइक चोरी करते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर क्षेत्र के ग्राम नटमढैया के पास स्थित बारात घर के पीछे से चोरी की 15 बाइक बरामद की गई।
अभियुक्त चोरी की बाइक कबाड़ी को बेचते थे। अभियुक्तों पर गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।