शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

फर्जी आरसी तैयारकर बेंचते थे 5 से 7 हजार में, दस बाइक बरमाद;

Update: 2023-02-12 06:06 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के झट्टा गांव के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक बरामद की गई। यह गिरोह दिल्ली व ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।

गिरोह का सरगना स्पेंडर बाइक चोरी करने का मास्टर है, उसकी तीन महिला मित्र हैं। चोरी की बाइक को बेचकर वह महिला मित्र के शौक पूरे करता था। यही नहीं मृतक पत्नी के घर भी रुपए भेजता था।

 

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रवि कुमार व अजब सिंह के रूप में हुई है, जो मैनपुरी के रहने वाले हैं। रवि मैनपुरी के शाहझाझीपुर गांव का रहने वाला है, जबकि अजब सिंह मैनपुरी के गांव लखौरा का रहने वाला है।

पूछताछ करने पर पता चला है कि रवि बाइक चुराने में एक्सपर्ट है। अजब का काम चोरी की बाइक के फर्जी कागजात तैयार कर उनको बेचना का था। चोरी की बाइक को मैनपुरी के अलग-अलग क्षेत्र में महज 5 से 7 हजार रुपए में बेचा जाता था। बरामद 10 बाइक में से 6 दिल्ली व 4 ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई थी।

आरोपी पिछले तीन साल से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस जांच में रवि के मोबाइल में उसके कई अलग-अलग युवतियों के साथ फोटो मिले। कुछ युवतियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांजक्शन भी मिला है।

जिन युवतियों के खाते में रकम भेजी है , वह रवि की महिला मित्र हैं।

Full View

Tags:    

Similar News