जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में हिजबुल के 2 आतंकवादी ढेर 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये

Update: 2019-05-22 12:31 GMT

श्रीनगर ।  जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस सूत्रों ने कहा, "मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।"

आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोपालपोरा गांव में बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुठभेड़स्थल पर अभी भी तलाशी का काम जारी है और इलाके में सुरक्षा अभियान अभी बंद नहीं किया गया है।

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। 
 

 

Full View

Tags:    

Similar News