नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, दो नामजद
जिला के एक गांव निवासी एक नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 11:32 GMT
पलवल। जिला के एक गांव निवासी एक नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया। पुलिस ने पीड़ित लडक़ी के मामा की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई टेक सिंह ने बताया कि एक पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी 17-18 वर्षीय भांजी को मिंडकौला गांव निवासी दिनेश व न्यू कॉलोनी पलवल निवासी योगेश शादी करने का झांसा देकर एक जुलाई अपने साथ भगाकर ले गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस लडक़ी व आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी।