क्वाउडियो माथियास और सेहनाज सिंह पर दो मैचों का प्रतिबंध

 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम दिल्ली डायनामोज के क्वाउडियो माथियास और मुंबई सिटी एफसी के सेहनाज सिंह पर क्रमश: चार और दो मैचों का प्रतिबंध लगा है;

Update: 2018-01-07 11:18 GMT

नई दिल्ली।  इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम दिल्ली डायनामोज के क्वाउडियो माथियास और मुंबई सिटी एफसी के सेहनाज सिंह पर क्रमश: चार और दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। इस बात की जानकारी एक बयान जारी कर दी गई। 

बयान के अनुसार माथियास पर तीन लाख रूपये का जुर्माना और सेहनाज पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने माथियास और सेहनाज को 29 दिसंबर को मुंबई फुटबाल एरेना में खेले गए मैच में अपने अनुच्छेद 48 और 49 के उल्लंघन का दोषी पाया है। 

Tags:    

Similar News