गुजरात में सड़क दुर्घटना में दो तेंदुओं की मौत
गुजरात में सड़क दुर्घटना में 24 घंटे के भीतर दो तेंदुओं की मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 12:06 GMT
वलसाड। गुजरात में सड़क दुर्घटना में 24 घंटे के भीतर दो तेंदुओं की मौत हो गयी है।
पुलिस ने बताया कि दक्षिणी जिले वलसाड में वलसाड-मुंबई हाईवे पर जंगली इलाके अतुल और पारडी के बीच कल देर रात एक तेंदुए को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
इससे पहले जूनागढ़ जिले के वंथली के निकट सोमनाथ हाई वे पर भी एक अज्ञात वाहन की टक्कर में एक अन्य तेंदुए की कल सुबह मौत हुई थी।