मुखिया पति से दो लाख रूपये रंगदारी की मांग

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत की मुखिया के पति से अपराधियों ने आज दो लाख रुपया रंगदारी की मांग की है

Update: 2019-08-08 14:39 GMT

भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत की मुखिया के पति से अपराधियों ने आज दो लाख रुपया रंगदारी की मांग की है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलकपुर पंचायत की मुखिया हेमा देवी के पति विभीषण मंडल के मोबाइल फोन पर कॉल कर अपराधियों ने उनसे दो लाख रुपया रंगदारी देने की मांग की है। अपराधियों ने इसके लिये उन्हें तीन दिन का समय दिया है।

सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी की रकम नही देने पर मुखिया के परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है। इस सिलसिले में मुखिया पति ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News