दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत

हार्डवेयर चौक स्थित सूरज लैंप कंपनी के निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढहने से दो मजदूर दब गए.......;

Update: 2017-06-08 10:59 GMT

फरीदाबाद। हार्डवेयर चौक स्थित सूरज लैंप कंपनी के निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढहने से दो मजदूर दब गए। बुधवार सुबह हुए हादसे में साथी मजदूरों ने आनन फानन दीवार का मलबा हटा कर दबे मजदूर बीरू (22) और सुरेश (50) को बाहर निकाला और बीके सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने बीरू को मृत घोषित कर दिया जबकि नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार दे सुरेश को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। मूल रूप से पवार खेड़ा, होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) में रहने वाला बीरू यहां परिवार के साथ मजदूरी करता है।

परिवार इन दिनों ठेकेदार वेदराम और जसवंत के पास काम कर रहा है। हार्डवेयर चौक स्थित सूरज लैंप नाम की कंपनी मेें निर्माण का ठेका वेदराम-जसवंत ने लिया है। कंपनी में बेसमेंट निर्माण हो रहा है। इसके लिए 11 फीट ऊंची दीवार बनाई गई थी। बुधवार को बीरू और सुरेश बेसमेंट में काम कर रहे थे। साथी मजदूरों का आरोप है कि इस दौरान ठेकेदारों ने लापरवाही बरतते हुए मिट्टी डलवाने के लिए निर्माणाधीन बेसमेंट के पास के्रन चलवा दी। क्रेन के दवाब से ताजी बनी दीवार ढह गई। एसएचओ मुजेसर थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News