बाइक और हाइवा की टक्कर में दो की मौत, 2 घायल
झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरद गांव के निकट जपला मुख्य मार्ग पर आज बाइक और हाइवा (ट्रक) के बीच हुई टक्कर में आज दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए
By : एजेंसी
Update: 2019-11-22 00:35 GMT
डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरद गांव के निकट जपला मुख्य मार्ग पर आज बाइक और हाइवा (ट्रक) के बीच हुई टक्कर में आज दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चार व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने जपला रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी खरद गांव के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान मुन्ना राम और विनय राम के रूप में की गई है।