महोबा में ट्रक-बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर क्षेत्र में आज राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने सामने हुई भिडंत में दो लोगों की मौत;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर क्षेत्र में आज राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की आमने सामने हुई भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने यह कहा कि वाराणसी डिपों की वातानुकूलित बस बांदा की ओर जा रही थी। उसी दौरान कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में गुगोरा चौकी के पास जनरथ बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी।
इस हादसे में बस के चालक श्रीधर मिश्रा(37) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक चालक रोहित (35) ने जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के समय रोडवेज बस में कंडक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव समेत छह यात्री सवार थे। यह सभी घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों में एक कि हालत नाजुक बताई गई है।