उत्तराखंड में बस खाई में गिरने से दो की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के जनपद देहरादून के मसूरी में रविवार को राज्य परिवहन निगम की यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी;

Update: 2023-04-02 17:11 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के जनपद देहरादून के मसूरी में रविवार को राज्य परिवहन निगम की यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में अभी तक दो यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 17 का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) बटालियन के गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैराफिट तोड़ते हुए, मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया।

श्रीमती नेगी ने थाना प्रभारी, मसूरी के हवाले से बताया कि उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जो मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे। अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी। उन्होंने बताया कि बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।

दूसरी ओर, जिला अधिकारी, देहरादून सोनिका ने जानकारी दी है कि घायल अवस्था में मैक्स अस्पताल लाए गए दो घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News