सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत
राजस्थान में झालावाड़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की आज मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-27 16:16 GMT
कोटा । राजस्थान में झालावाड़ जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झालावाड़ जिले के चौकी गांव निवासी प्रमोद बैरवा (33) को एक ऑटो से टकरा जाने के बाद कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां सुबह उसकी मौत हो गई।
एक अन्य घटना में झालावाड़ जिले के ही पचपहाड़ निवासी एक व्यक्ति प्रेम सिंह को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद कोटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसने सुबह करीब पांच बजे दम तोड़ दिया।