बस ट्रक की टक्कर में दो की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में भवानीपुर चौक के निकट आज तड़के बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 से अधिक घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-30 19:08 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में भवानीपुर चौक के निकट आज तड़के बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस पूर्णिया से सुलतानगंज जा रही थी तभी भवानीपुर चौक के निटक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में बस चालक सुबोध यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में चार की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।