बलिया में 11,000 वॉट का करंट लगने से दो की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को खेत में टहलते समय दो युवकों की 11,000 वॉट का करंट लगने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-11-12 17:00 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को खेत में टहलते समय दो युवकों की 11,000 वॉट का करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाजीपुर जनपद निवासी अजय पांडेय (27) अपने छोटे बेटे के छठिहार समारोह में शामिल होने सहतवातर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव आए थे और शनिवार की सुबह आपने साले संदीप तिवारी (19) के साथ खेत में गये थे।
अजय और संदीप खेत में टूट कर गिरे 11,000 वॉट के तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सहतवार हल्दी मार्ग को जाम कर दिया जिसमें लगभग घंटे भर मार्ग रहा। पुलिस ने दोनों शवों को अपने अधीन लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।