वैशाली में ऑटो रिक्शा के पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में रविवार को ऑटो रिक्शा के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये;

Update: 2020-08-02 22:17 GMT

हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में रविवार को ऑटो रिक्शा के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग जा रहे थे तभी महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या एक के समीप ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

मृतकों की पहचान पटना जिला निवासी मुकेश कुमार और हाजीपुर निवासी बालेश्वर भगत के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News