कुएं के धंसने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में कुंए के धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में कुंए के धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के चिचाेली ब्लॉक के केसिया गांव में कल एक कुंए के धसकने पर कुंए में काम कर रहे राजू मुंदर धुर्वे (30) और बातू धुर्वे (23) की मलबा और लोहे की प्लेट के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार केसिया गांव के मंटू के खेत में स्थित कुएं की बंधाई का काम चल रहा था। यहां अन्य मजदूरों के साथ ही गांव के राजू और बातू भी यहां काम कर रहे थे।
इस बीच कुएं की बंधाई के लिए लगाई गई लोहे की प्लेटें और कुछ हिस्से में लगाया जा चुका सीमेंट का पूरा मलबा कुएं में गिर गया और दोनों की मौत हो गई। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों को जानकारी मिलने पर उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से मलबा निकलवाया। कल देर शाम तक दोनों के शवाें को निकाल लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।