जौनपुर में ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 15:47 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी है।
पुलिस ने आज कहा कि केशवपुर के निकट बुधवार देर रात यह हादसा उस दौरान हुआ जब कोटवार गांव के दो युवक स्कूटी से जौनपुर शहर लौट रहे थे कि जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रेलर ने कुचल दिया।
इस हादसे में संतोष (24) और चंद्रशेखर (28) की मौत हो गयी।