सतना में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक निजी यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 12:01 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक निजी यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
अमरपाटन पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा के पथरा से अमरपाटन की अोर आ रही यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक सात पर ग्राम पड़हा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मे दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।