पत्थलगांव में बिजली गिरने से झुलसे दो की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसने के बाद एक युवती सहित दो लोगों का स्वास्थ्य विभाग के बजाए अंधविश्वास वाला उपचार कराने से दोनों की मौत हो गई।;

Update: 2020-06-29 15:20 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसने के बाद एक युवती सहित दो लोगों का स्वास्थ्य विभाग के बजाए अंधविश्वास वाला उपचार कराने से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज बताया कि पत्थलगांव के समीप बागबहार गांव में कल शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने की दो अलग अलग घटना के बाद एक युवती चंपाबाई और दो युवक बुरी तरह झुलस गए थे। इनमें दो घायलों का उपचार के लिए उनके परिजनों ने अंधविश्वास का सहारा लेने से उन्हें बचाया नहीं जा सका, जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाला तीसरा राजू नामक युवक को बागबहार के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लोगों में अंधविश्वास से दूर नहीं होने की बात प्रमुखता से सामने आई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद झुलस जाने वाली युवती चंपाबाई को गोबर से ढक कर उपचार करने में काफी समय गंवा दिया गया था। इसी तरह मंदिर मुहल्ला का सुनील का उपचार में भी अंधविश्वास का ही सहारा लिया गया था। इस तरह का उपचार को लेकर जब गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया तो उन्हें उपचार के लिए समीप का फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
 

Full View

Tags:    

Similar News