ट्रक से टकराकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो की मौत दस घायल
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में आज तड़के एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 12:49 GMT
दतिया । मध्यप्रदेश के दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में आज तड़के एक ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी ले जाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के तिलेथा गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना भरकर झांसी बेचने जा रहे थे, तभी गुलियापुरा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रक से टकराकर पलट गयी। दुर्घटना में धमेन्द्र परिहार (25) और गजेन्द्र रावत (27) की मौत हो गयी, जबकि दस अन्य घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उत्तर के झांसी ले जाया गया है।