चीन में भूकंप से दो लोगों की मौत, 3 घायल
चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये और कम से कम दो लोगों की मौत तथा तीन अन्य के घायल होने की रिपोर्टें हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-16 07:42 GMT
बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये और कम से कम दो लोगों की मौत तथा तीन अन्य के घायल होने की रिपोर्टें हैं।
सीजीटीएन प्रसारक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप के मुताबिक रात 20.33 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गयी। भूकंप का केंद्र निजियांग शहर से 50 किलोमीटर उत्तर पूर्व में जमीन की सतह से 40 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।