अलीगढ़ में कार पलटने से 2 की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में एक कार के पलटने से उसमें सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-24 15:13 GMT
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में एक कार के पलटने से उसमें सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुलन्दशहर के देवीपुरा निवासी आशुतोष, रवि, अभि, देवेश और आशु कल रात कार से भाकरी स्थित एंजल फार्म हाउस शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
गभाना राजमार्ग पर टमकोली मोड़ के पास पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में अभि (23) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां देवेेश (23) को भी मृत घोषित कर दिया गया। रवि, आशुतोष और आशु की हालत गंभीर बनी हुई है।