कश्मीर में सड़क हादसे में दो की मौत, 11 घायल
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार काे एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-07 02:01 GMT
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार काे एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाटरगाम से हंदवाड़ा जा रहा एक यात्री वाहन कुपवाड़ा के लानगेट के पास पलट गया। इस हादसे में वाहन पर सवार 13 लोग घायल हो गये।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया। कानूनी और चिकित्सा संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद दोनों मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।