ग्रेनेड फटने से जम्मू-कश्मीर रायफल्स के 2 जवान घायल

 मध्यप्रदेश के जबलपुर में परीक्षण के दौरान एक मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड (एमएमएचजी) फटने से जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स के दो जवान घायल हो गये।;

Update: 2017-03-16 15:43 GMT

जबलपुर।  मध्यप्रदेश के जबलपुर में परीक्षण के दौरान एक मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड (एमएमएचजी) फटने से जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स के दो जवान घायल हो गये।
घायल जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना की जांच के लिए 'कोड ऑफ इन्क्वाइरी' के आदेश जारी कर दिये गये हैं। मध्य भारत एरिया मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कर्नल बी पी सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर जबलपुर कैंट क्षेत्र स्थित जम्मू एंड कश्मीर रायफल्स की टेस्टिंग रेंज में मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड की यूजर ट्रायल चल रही थी।

इसी दौरान एमएमएचजी के फटने से दो जवान घायल हो गये। दोनों को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग की रिकार्डिंग की जा रही थी और कोड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

रिकार्डिंग से स्पष्ट हो जायेगा कि ग्रेनेड समय से पहले फटा था या इसमें जवानों की कोई गलती है। एमएमएचजी में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो उसे मान्यता नहीं दी जायेगी। घटना के बाद परीक्षण रोक दिया गया था।
 

Tags:    

Similar News