जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों के हमले में दो जवान घायल
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 13:03 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आज घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सेना के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में दो जवान घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के अहगाम में आर्मी गुडविल स्कूल के समीप सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी , जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।
सूत्रों के मुताबिक आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराव और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी है।