तुर्की के ड्रोन हमले में दो इराकी नागरिकों की मौत

इराक में निनेवेह प्रांत के खाना सोर इलाके में एक वाहन पर तुर्की के ड्रोन हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई।;

Update: 2020-08-26 17:06 GMT

बग़दाद । इराक में निनेवेह प्रांत के खाना सोर इलाके में एक वाहन पर तुर्की के ड्रोन हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई। आधिकारिक सुरक्षा मीडिया सेल ने यह जानकारी दी।

इराकी संवाद समिति ने सुरक्षा मीडिया सेल के हवाले से कहा, "तुर्की ने इराकी हवाई क्षेत्र का उल्लघंन करते हुए सिंजार जिले में खाना सोर इलाके के बाहरवा गांव में एक पिकअप वाहन पर मंगलवार को स्थानीय समय अनुसार शाम सात बजे ड्रोन हमला किया जिसमें दो बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई तथा वाहन चालक किसी तरह बच गया।"

मीडिया सेल ने बताया कि तुर्की ने सिंजार जिले में इसके अलावा एक और स्थान पर ड्रोन हमला किया लेकिन इस हमले में हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में अभी पता नहीं लग सका है। उसने बताया कि इस हमले के तुरंत बाद मृतकों और घायलों को निकालने के लिए एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।

उत्तरी इराक दरअसल कुर्द बहुल आबादी वाला क्षेत्र है जहां तुर्की अक्सर कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी के सदस्यों पर हमला करता रहता है। गौरतलब है कि कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी और तुर्की के बीच वर्ष 1980 से संघर्ष चला आ रहा है।

कुर्दिस्तान पार्टी तुर्की में अपना अधिकार जमाना चाहती है। तुर्की और कुर्दिस्तान पार्टी ने हिंसा कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में संघर्ष विराम समझौता भी किया था लेकिन कुर्दिस्तान पार्टी द्वारा दो साल बाद कथित तौर पर हमले के बाद यह समझौता खत्म हो गया। उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान लड़ाकुओं के सैन्य बेस होने के कारण तुर्की इन इलाकों में लगभग हर दिन हवाई और अन्य हमले करता रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News