कश्मीर में एलओसी के पास दो घुसपैठिए ढेर
उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के समीप पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से आज भीषण गोलीबारी की आड़ में भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो घुसपैठिए मारे गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 13:24 GMT
बारामूला। उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के समीप पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से आज तड़के भीषण गोलीबारी की आड़ में भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो घुसपैठिए मारे गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौगाम सेक्टर में एलओसी की रक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को तड़के पाकिस्तानी सैनिकों की ओर की गई भारी गोलीबारी के दौरान घुसपैठियों के समूह के इस ओर आने के संकेत मिले। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनाें तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी होती रही।
बाद में सघन जंगलों एवं दुर्गम क्षेत्रों में खोजबीन की गयी जहां दो घुसपैठियों के शव बरामद किये गये। दोनों पाकिस्तानी जवानों की वेषभूषा में थे । अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जंगलों में सघन तलाशी अभियान जारी था।