ऑटो रिक्शा पलटने से दो की मौत, एक घायल

 उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज एक तेज गति से जा रहा ऑटोरिक्शा सड़क पर पलट जाने से चालक सहित दो लोगों मौत हो गयी और एक अन्य यात्री घायल हो गया।;

Update: 2018-03-25 17:23 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज एक तेज गति से जा रहा ऑटो रिक्शा सड़क पर पलट जाने से चालक सहित दो लोगों मौत हो गयी और एक अन्य यात्री घायल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऋषिकेश थाना क्षेत्र में आॅटो कैनाल रोड पर हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आते समय आईडीपीएल के पास एक ऑटोरिक्शा पलट जाने से उसमें सवार तेजबहादुर (18) की मौके पर मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक नफीस (35) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में एक अन्य महिला किसलय देवी (48)को हल्की चोट आयी है। जिसको आपात सेवा 108 के माध्यम से एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार हेतु भेजा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News