दरभंगा में बाढ़ के पानी में महिला समेत दो की डूबकर मौत

बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गयी;

Update: 2020-08-19 02:03 GMT

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूब कर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार गांव में 70 वर्षीय एक महिला की घर के समीप ही तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना के समय महिला शौच के बाद तालाब किनारे गई थी तभी फिसल जाने के कारण तालाब में गिर गयी। ग्रामीणों के सहयोग से महिला का शव तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। मृतका की पहचान जलवार गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद ठाकुर की पत्नी सुविधि देवी के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के झगड़ा हुआ पुनर्वास गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News