सड़क दुर्घटना में शिक्षिका समेत दो की मौत
बिहार के सारण जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 00:57 GMT
छपरा। बिहार के सारण जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से निजी विद्यालय की शिक्षिका 25 वर्षीय नीतू देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 60 वर्षीय मैनुद्दीन अंसारी के साईकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गए। ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक फरार हो गया।