बस और कार की टक्कर में चालक समेत दो की मौत
झारखंड के गिरिडीह जिले में सरिया थाना क्षेत्र बराकर पल के निकट रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर आज बस और कार के बीच हुई टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-17 12:42 GMT
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में सरिया थाना क्षेत्र बराकर पल के निकट रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर आज बस और कार के बीच हुई टक्कर में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ओवरटेक करने के कारण तेज रफ्तार बस और कार के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक और उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहित राणा (25) और सूरज राणा (22) के रूप में की गई है। दोनों जिले में डुमरी के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बस और कार को जब्त कर लिया गया है।