ट्रक में भरा 2 सौ बोरी धान जब्त

अवैध रूप से परिवहन करके राइस मिल ले जाये जा रहे 200 बोरी धान को मुखबिर की सूचना पर मरवाही के नायब तहसीलदार ने ट्रक सहित जब्त करके थाने में खड़ा कर दिया है;

Update: 2018-01-06 13:55 GMT

पेण्ड्रा।  अवैध रूप से परिवहन करके राइस मिल ले जाये जा रहे 200 बोरी धान को मुखबिर की सूचना पर मरवाही के नायब तहसीलदार ने ट्रक सहित जब्त करके थाने में खड़ा कर दिया है। ऐसी भी चर्चा है कि इस ट्रक में धान की बोरियों के नीचे बडी मात्रा में पीडीएस का चावल भरा हुआ है जिस चावल को राइस मिलर को धान के साथ बेचने का सौदा हुआ था। 

 मरवाही के नायब तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल को बुधवार की रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी गांव के व्यवसायी रवि गुप्ता के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से धान को गौरेला के एक राइस मिल में भेजा जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार ने आरक्षक संतोश परस्ते के साथ सिवनी से गौरेला मुख्य मार्ग में ग्राम धरहर के पास ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 2685 को रोका तो उसमें धान की बोरियां लदी हुई दिखीं।

परिवहन किये जा रहे धान से सम्बंधित कागजात की जानकारी वाहन चालक से मांगी गई तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नही कर पाया। उसने बताया कि वाहन गौरेला के विद्या ताम्रकार नामक व्यक्ति की है तथा इस धान को गौरेला के ही एक राइस मिल में ले जाया जा रहा है। इसके बाद नायब तहसीलदार ने वाहन चालक टिकरकला निवासी दिलीप सिंह को निर्देषित किया कि वह वाहन को मरवाही थाना लेकर चले। धान से लदे हुए उपरोक्त वाहन को मरवाही थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे उपरोक्त धान की बोरियों से लदे ट्रक के जब्त होने के बाद मरवाही में यह चर्चा भी जोरों पर है कि ट्रक में धान की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल भरा हुआ है।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर मरवाही के नायब तहसीलदार षेशनारायण जायसवाल ने बताया कि बुधवार की रात को जैसी स्थिति में ट्रक को पकडा गया था वैसी ही स्थिति में उसे मरवाही थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा ट्रक से धान की बोरियों को खाली कराकर किसी भी प्रकार की जांच अभी तक नही की गई है। उन्होने कहा कि ट्रक चालक के अनुसार ट्रक में 200 बोरी धान है। इन बोरियों को ट्रक से खाली कराकर इस बात की जांच भी कराई जायेगी कि ट्रक में धान की बोरियों के नीचे पीडीएस का चावल है अथवा नहीं है।

 Full View

Tags:    

Similar News