एक छत के नीचे रह रहे 5 पीढ़ियों वाले दो परिवार सम्मानित

अग्र महोत्सव का 10 दिवस पूर्व वरिष्ठजनो का सम्मान से भव्य आगाज हुआ समाज के 60 से अधिक वरिष्ठ महिला पुरषों का सम्मान किया गया और उनके आर्शीवाद से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

Update: 2017-09-21 14:32 GMT

आँचल ने मिस तो वर्षा बंसल ने मिसेज़ अग्रवाल का खिताब जीता
रायगढ़।  अग्र महोत्सव का 10 दिवस पूर्व वरिष्ठजनो का सम्मान से भव्य आगाज हुआ समाज के 60 से अधिक वरिष्ठ महिला पुरषों का सम्मान किया गया और उनके आर्शीवाद से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।जिसके लिए अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ की कार्यप्रणाली और सोच की सर्वत्र सराहना की जारही है।सोमवार को गाँधी गंज के विराट पंडाल में समाज के दो संयुक्त परिवारों राधे एंड सांस परिवार और सुनील हार्डवेयर परिवार का सम्मान किया गया।इस दौड़ती भागती जिंदगी में जहाँ किसी के पास समय नही है सब अलग अलग रहने लगे है।ऐसे में 6-8 भाइयो का बड़ा परिवार एक साथ एक छत के निचे रहता है एक ही रसोई है। यह पूरे समाज को बहुत बड़ी सिख देता है और गर्व का विषय है। इससे पूरा अग्रसमाज गौरवान्वित है।संयुक्त परीवार सम्मान के समय मंच पर पूरे परिवार हो ससम्मान बुलाया गया।मंच का वह दृश्य अधबुद्ध था जहाँ 4-5 पीढ़ी एक साथ एक मंच पर खड़ी थी।दादा-दादी,माता-पिता,बेटा-बहु,पोते-पोतिया सभी प्यार और एकता का संदेश देते हुए नजर आए।पूरे समाज ने इन दोनों का परिवारों का गगनभेदी तालियों की गूंज से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बिंद बनुगी और मिस एंड मिसेज अग्रवाल कार्यक्रम ने बांधा समां
जयंती महोत्सव में आयोजित बिंद बनुगी घोड़ी चढूंगी में समाज की युवतियां दूल्हे के लिबास में नजर आयी शादी के समय होने वाले रीति रिजव की आकषर्क प्रस्तुति दी इस प्रतियोगिता में शालू अग्रवाल प्रथम,दीपिका डालमिया और बिंदिया मोदी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।गाँधी गंज में आयोजित मिस और मिसेज अग्रवाल कार्यक्रम देर रात तक चला इस कार्यक्रम में समाज की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी देर रात तक लोगो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।

इस प्रतियोगिता में समाज की बेटियों और बहुओ ने बडी संख्या में हिस्सा लिया  आँचल अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त कर मिस अग्रवाल का ताज पहना और मिसेज का खिताब वर्षा बंसल को दिया गया।मिस में साक्षी,प्रतीक्षा और मिसेज में नूतन गोयल और नेहा पोद्दार ने दूसरा और तीसरा स्थान बनाया।
आज होने वाले कार्यक्रम
महोत्सव में बुधवार राखी बनाओ,केश सज्जा,फूडिंग मेकिंग,प्रभु साथ लगन लगी और अग्र डांडिया नाइट जैसे कार्यक्रम होंगे।सीता और गीता में बरखा एंड खुसबू रतेरिया,रीमा केड़िया एंड पार्टनर,श्रीया एंड शिवांगी,पत्तो से बुक्के में अवनि बंसल,अंकित मोहन अग्रवाल, दीपा और भावना,गोटे से गहने बनाओ में नीलू अग्रवाल, अंजू सिंघल,शालू अग्रवाल ने क्रमश: पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया,सचिव रमेश छापरिया,सह सचिव संजय (माँ बंजारी) ने सभी विजयी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी एवं 21 सितम्बर गुरुवार में निकलने वाली भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की। 

Tags:    

Similar News