रिश्वत लेते दो कर्मचारी गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज नागौर जिले के नावां में अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक इंजीनियर कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 19:16 GMT
जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज नागौर जिले के नावां में अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक इंजीनियर कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह ने बताया कि निगम के कर्मचारी राजेन्द्र कुमार कुमावत और राजकुमार कुमावत ने परिवादी राजकुमार की वीसीआर नहीं भरने और प्रकरण को सुलझाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे रिश्वत के रूप में ली गयी राशि भी बरामद कर ली।