दो दिन में दो हाथियों की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में दो दिन में दो हाथियों की मौत हो गई।

Update: 2020-06-18 15:42 GMT

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में दो दिन में दो हाथियों की मौत हो गई। आज वन मंडल में छाल रेंज के बेहरामार गांव में एक हाथी का शव मिला।

सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रियंका पांडेय समेत अधिकारियों कर्मचारियों का दल मौके पर पहुंचा और पड़ताल शुरू की।
धरमजयगढ़ रेंज के गेरसा गाँव में दो दिन पूर्व एक हाथी शावक की बोर पंप के विद्युत प्रवाहित तार की करंट के चपेट में आकर मौत हुई थी। वहीं कल रात धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र छाल रेंज के बेहरामार गांव में फिर एक हाथी की मौत हुई है।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार एक मृत हाथी की मौत को लेकर मौके पर वन विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस और तहसीलदार की टीम जांच कर रही है। वही एक अन्य हाथी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। इसके बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।

वहीं वन विभाग और पुलिस की टीम ने दोनों ही मामलों में औपचारिक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News