उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-31 14:16 GMT
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
सूत्रों के अनुसार उत्तराकाशी में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आये।
भूकंप के झटकों का केंद्र जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डुंडा पर स्थित था। भूकंप का केन्द्र 30.8 उत्तरी अक्षांश और 78.4 पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की नीचे स्थित था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।