नदी में डूबने से दो की मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में आज मानसी नदी में दो भाइयों के तैरते हुये शव बरामद हुये;

Update: 2017-06-13 15:28 GMT

जयपुर । राजस्थान के उदयपुर जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में आज मानसी नदी में दो भाइयों के तैरते हुये शव बरामद हुये।

ग्रामीणों द्वारा सवेरे मानसी नदी के किनारे दो बच्चों के तैरते शव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

दोनों बच्चों की उम्र लगभग 14 साल है और थाना क्षेत्र मनवास के निवासी है। इनमें से एक का नाम पार्थ और दूसरे का जीतू बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार दोनों बच्चे कल सायं अपने घर से खेत जाने की कहकर निकले थे लेकिन खेत पर नही जाकर मानसी नदी में नहाने चले गये। रात तक बच्चों के घर नही पहुंचने पर पुलिस को गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

Tags:    

Similar News