कौशांबी में सड़क हादसे में दो की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 16:40 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में आज एक कोखराज क्षेत्र में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इलाहाबाद कानपुर राजमार्ग पर एक मिनी ट्रक अज्ञात वाहन से टकरा गये जिसमे ट्रक चालक समेत दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होने बताया कि पीलीभीत निवासी सुशील (45) मिनी ट्रक से कानपुर से इलाहाबाद जा रहा था। कसिया पश्चिम के पास सड़क पर खड़े एक अज्ञात वाहन से मिनी ट्रक टकरा गई जिसमें चालक सुशील की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसी बीच सड़क के किनारे से गुजर रहा सूरज (15) भी मिनी ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार सूरज अपने ननिहाल कसया पश्चिम आया हुआ था।