सागर में बिजली गिरने से दो की मृत्यु

मध्यप्रदेश के सागर जिले के थाना बंडा क्षेत्र में आज बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु;

Update: 2019-07-20 19:20 GMT

 सागर।मध्यप्रदेश के सागर जिले के थाना बंडा क्षेत्र में आज बिजली गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई।

 पुलिस सूत्रों के मुताबित बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा बरेठी में बिजली गिरने से पेड के नीचे बैठे तीन आदिवासियो में से दो आदिवासी   गुलझार आदिवासी (40) एवं

अमोंल आदिवासी (38) की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य आदिवासी शिवराज को बेहतर इलाज के लिए सागर रैफर किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News