मोटरसाइकिल हादसे में दो की मौत

राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र की झुंझुनू रोड़ पर बदराना जोहड़ के पास आज एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई

Update: 2017-09-21 18:35 GMT

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र की झुंझुनू रोड़ पर बदराना जोहड़ के पास आज एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पलसाना निवासी इमरान बड़ागांव निवासी शबीर के साथ मोटरसाइकिल पर पलसाना से डूंडलोद जा रहा था कि अज्ञात वाहन ने उनके टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जीजा-साले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News