तालाब में डूबने से दो की मौत

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई;

Update: 2017-09-25 21:01 GMT

फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहल्ला बागलकूला निवासी नौ वर्षीय आर्यन और मसेनी निवासी दस वर्षीय नितिन निकटवर्ती खनन से बने गहरे गड्ढे बारिश से भरे पानी में नहाने गये थे।

नहाते समय दोनाें बच्चे डूब गये जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर पांचाल गंगाघाट से गोताखोरों को बुलवाया ।

काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहाॅ डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News