रोहतास में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई की मौत

बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर दो सगे भाई की मौत हो गयी।;

Update: 2020-06-29 11:06 GMT

सासाराम । बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर दो सगे भाई की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि चमनपुरा गांव निवासी अजीत (29) और अमन (25) रविवार की देर रात डेहरी में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे तभी तिलौथू बाजार के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2ए पर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में दोनो भाई की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News