दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

वेदार्णा फाउंडेशन द्धारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर आज सपन्न हुआ;

Update: 2017-10-03 14:04 GMT

ग्रेटर नोएडा।  वेदार्णा फाउंडेशन द्धारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर आज सपन्न हुआ। वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक संदीप कुमार के अनुसार शिविर का आयोजन पिछले दो दिनों तक एवीजे हाइट्स सोसाइटी के सेंट्रल पार्क  में किया गया। शिविर के दूसरे और अंतिम दिन बड़ी संख्या  में लोगो ने हिस्सा लिया।

वेदार्णा फाउंडेशन  पिछले काफी समय से भिन्न-भिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा है। इन अभियानों में योगा जागरुकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात जागरूकता और शिक्षा जागरूकता अभियान शामिल है। शिविर में डॉ.कुलदीप मलिक और उनकी टीम के सदस्यों ने उपस्थित जन समूह को सूक्ष्म व्यायाम, आसान, प्रणायाम और ध्यान के साथ साथ तालिवादन और हास्य प्रकियाओं का अ यास कराया। शिवर के अंत में गांधी जयंती और दो दिन तक किए गए योगा यास पर लोगों ने अपने विचार उपस्तिथ जन समूह के सामने रखे। विचार रखने वालों में डॉ.एस.के. मिश्रा, प्रो. विजय शुक्ला, अलका गुप्ता आदि शामिल थे। 

 

Tags:    

Similar News