​​​​​​कुशीनगर में  2 दिवसीय रोजगार मेला:  कलराज

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी पांच अक्टूबर से दो दिवसीय रोजगार मेला लगाकर युवाआें को इसके अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।;

Update: 2017-10-03 12:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी पांच अक्टूबर से दो दिवसीय रोजगार मेला लगाकर युवाआें को इसके अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी।

इस मेले में युवाओं को दस से 35 हजार रुपये मासिक तक के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले देवरिया में दो रोजगार मेले लगाये जा चुके हैं। दोनों में करीब 40-40 निजी कंपनियां आयीं थीं। सैंकड़ों युवाओं को राेजगार मिला था।

उन्होंने दावा किया कि पांच अक्टूबर से लगने वाले रोजगार मेले में 85 से अधिक निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसके जरिये राज्य के पूर्वांचल इलाके के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्हें उद्यमी बनने के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मेले को ऐतहासिक बनाने के लिये तैयारियां जोरो पर है। देवरिया से सांसद श्री मिश्र की उम्र 75 वर्ष से अधिक होने की वजह से उन्हें हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। 

Full View

Tags:    

Similar News