क्रासिंग रिपब्लिक स्थित दो सीएनजी पंप हुए सील
मंगलवार को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने क्रासिंग रिपब्लिक स्थित दो सीएनजी पंप सील कर दिए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-12 17:56 GMT
गाजियाबाद। मंगलवार को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने क्रासिंग रिपब्लिक स्थित दो सीएनजी पंप सील कर दिए। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) के दो पंप के खिलाफ यह कार्यवाही कम्पाउडिंग शुल्क के तीन करोड़ रुपए जमा न करने के चलते की गई है। जानकारी के मुताबिक कि दोनों पंप का नक्शा भी पास नही कराया गया है।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा के मुताबिक क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित दो सीएनजी पंप पर जीडीए के तीन करोड़ रुपए बकाया हैं।
इनको कई बार नोटिस भी दी गई लेकिन इसके बावजूद न तो नाटिस का जबाव दिया जा रहा था और न ही पैसे जमा किए जा रहे थे।
इसी बाबत सोमवार को दोनों पंप को सील करा दिया गया है। ओर यह सी एन जी पंप जब तक बंद रहेंगे जब तक कि जी ड़ी ए का बकाया पैसा जमा नही किया जाता है।