ट्रक की चपेट में आने से दो किशारों की मौत, एक घायल

 बिहार में भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाऊटबाट गांव के निकट कल रात भागलपुर- अमरपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;

Update: 2018-05-11 11:14 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाऊटबाट गांव के निकट कल रात भागलपुर- अमरपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दाऊटबाट गांव के निकट तीन किशोर खड़े थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में तीनो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान प्यारे लाल दास (15) और गुरु देव दास (10) की मौत हो गयी।

घटना से आक्रोशित लोगों ने दाऊटबाट गांव के निकट शव के साथ सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

Tags:    

Similar News