तालाब में नहाते समय दो बच्चे डूबे
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के ललिया क्षेत्र में आज बकरी चराने गये दो बच्चों की तलाब मे नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 16:25 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के ललिया क्षेत्र में आज बकरी चराने गये दो बच्चों की तलाब मे नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ललिया इलाके में मेधईडीह गांव के रहने वाले दो बच्चे राबिया (13) और मोहब्बत अली (10) बकरी चराने गांव के निकट खेत में गये थे ।
इस दौरान दोनों बच्चे पास एक तलाब में नहाने लगे और डूब गये जिससे दोनों की मृत्यु हो गयी । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तालाब से शव निकलवा लिए हैं ।