जयपुर में नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत

राजस्थान में जयपुर शहर के सांगानेर थाना क्षेत्र में द्रव्यवती नदी में डूबने से आज दो बच्चों की मृत्यु;

Update: 2019-07-28 18:15 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर शहर के सांगानेर थाना क्षेत्र में द्रव्यवती नदी में डूबने से आज दो बच्चों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस के अनुसार शिकारपुरा रोड सांगानेर के रहने वाले करीब बारह-तेरह वर्ष आयु के दो लडके द्रव्यवती नदी के किनारे घूम रहे थे कि पैर फिसलने से नदी में जा गिरे।

नदी का बहाव तेज होने के कारण बह गये। वहा मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन करके दो घंटे के प्रयास के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी।

पुलिस ने मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News