इराक में कार बम विस्फोट में दो मरे ,15 घायल

इराक के तिकरित शहर में रविवार को हुए एक कार बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए

Update: 2018-11-18 23:43 GMT

दमिश्क। इराक के तिकरित शहर में रविवार को हुए एक कार बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक रेस्तरां के निकट हुए कार बम विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी इराकी सेना और आम नागरिकों को निशाना बनाकर लगातार हमला कर रहे हैं जिसके कारण पिछले कई सालों से देश की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुयी है।

Full View

Tags:    

Similar News